बरेली: पाक नागरिक शहनाज शाहिद को वापस भेजने की तैयारी, दिल्ली में बना इमरजेंसी पासपोर्ट
बरेली, अमृत विचार: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के कड़े आदेश पर पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इस समय में जिले में एक महिला समेत 35 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनमें शार्ट टाइम वीजा पर बारादरी क्षेत्र में रह रही शहनाज शाहिद को गुरुवार को दिल्ली स्थित पाक एंबेसी भिजवा दिया गया।
वहां पाकिस्तान हाई कमीशन से उसका इमरजेंसी पासपोर्ट बन गया है ।अब वह एग्जिट परमिट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेगी। जिस पर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) लखनऊ अनुमति प्रदान करेंगे। इसके बाद अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए भेजी जाएगी। बहरहाल जिले में अभी भी लॉग टाइम वीजा पर 34 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। खुफिया विभाग ने सभी का रिकार्ड तैयार लिया है और कड़ी निगरानी की जा रही है।
पाकिस्तान के कराची निवासी महिला शहनाज शाहिद बारादरी थाना क्षेत्र के रोहलीटोला निवासी अपने भाई सलीम के यहां 24 मार्च से 45 दिन के वीजा पर आई थी। यहां उसका मायका है। छह मई को लौटना था। लेकिन, पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर वापस जाने का आदेश दिया है।
शहनाज का दिल्ली से ट्रेन से आते समय रास्ते में बैग चोरी हो गया था जिसमें पासपोर्ट, वीजा समेत अन्य कागजात थे। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे सलाम के घर पहुंचे और आदेश से अवगत कराया। इसके बाद शहनाज गुरुवार को करीब तीन बजे भाई के साथ दिल्ली चली गई। शहनाज ने बताया कि वह कई बार बरेली आ चुकी है। इस बार उनके दस्तावेज ट्रेन में चोरी हो गए। उन्होंने इसकी जीआरपी थाना बरेली जंक्शन पर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
बीमार मां को देखने आई थी शहनाज
शहनाज का निकाह 1982 में पाकिस्तान के युवक से हुआ था। इसके बाद वह वहीं की नागरिक हो गई। शहनाज बीच-बीच में अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आती रहती है। अभी वह अपनी बीमार मां को देखने आई थी। शहनाज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बहुत गलत हुआ। यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। बेगुनाह लोगों का कत्ल करना बहुत गलत है।
एसएसपी बोले...वन टाइम ट्रैवल डॉक्यूमेंट से भेजा जाएगा पाकिस्तान
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहनाज शाहिद 24 मार्च को बरेली शॉर्ट टर्म वीजा पर आई थीं। ट्रेन में बैग चोरी हो गया जिसमें सारे दस्तावेज थे। इनके वन टाइम ट्रैवल डॉक्यूमेंट के लिए एलआईयू और संबंधित एजेंसियों से पत्राचार किया गया है। वहां से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, उनके अनुपालन में कार्रवाई की जा रही है। बरेली में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को सरकार के आदेश के संबंध में लिखित में अवगत करवा दिया गया है।
दीर्घकालिक वीजा पर 34 लोग, समय-समय पर होता है सत्यापन
एसएसपी ने बताया कि जिले में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों में ज्यादातर महिलाएं हैं जिनका पाकिस्तान में निकाह हुआ। इसके बाद वह पाकिस्तानी नागरिक बन गईं लेकिन, कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया। इसके बाद वह यहां दीर्घकालिक वीजा पर वापस आ गईं।
उनका समय-समय पर सत्यापन कराया जाता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के सख्त निर्देश के बाद पुलिस भी सख्त हो गई है। उधर विभागीय सूत्रों की माने तो कई लोगों ने भारतीय नागरिकता लेने का आवेदन भी किया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बारिश से पहले साफ होंगे 184 नाले, ढाई करोड़ खर्च करेगी नगर निगम
