बरेली: बारिश से पहले साफ होंगे 184 नाले, ढाई करोड़ खर्च करेगी नगर निगम
बरेली, अमृत विचार: बारिश से पहले नगर निगम ने नालों की सफाई की कार्ययोजना तैयार कर ली है। इस बार 184 नालों की जिम्मेदारी निगम के स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। आउटसोर्स पर नाला सफाई पर ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसको लेकर नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं।
नगर निगम की योजना है कि इस बार शहर के प्रमुख नालों की सफाई को आउटसोर्स पर कराया जाएगा। इसमें दो एजेंसियों की टीम अपने संसाधनों के साथ सफाई अभियान चलाकर नाला साफ करेंगी। इसकी निगरानी के लिए टीम बनाई गई है। हर हाल में बारिश से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित कर ली जाएगी।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि ड्रेनेज की डीप कटिंग करते हुए नालों के तल तक सफाई की जाएगी। इसमें जोन एक में 44 नालों की संख्या है और करीब 26 किलोमीटर लंबाई है। जबकि जोन दो में नालों की संख्या 35 है और लंबाई 23 किमी है। जोन तीन में नालों की संख्या 42 है और लंबाई 39 किमी है। जोन चार में नालों की संख्या 59 है और लंबाई 38 किमी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, रोज फुंक रहे तीन ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती से लोग बेहाल
