Kanpur: व्यापारियों में गम और गुस्सा; पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में उतरे, बंद रहे बाजार, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग
कानपुर, अमृत विचार। कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को शहर के व्यापारियों में गम और गुस्सा दिखा। व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर शहर के प्रमुख बाजार बंद रहे और दुकानों के शटर नहीं खुले। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जिले की माटी के लाल व्यवसायी शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाजार बंदी के दौरान कई स्थानों में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ नारेगाजी कर गुस्से का इजहार किया।
आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को सुबह से ही शहर की बाजारों में बंदी का असर रहा। शहर के थोक बाजार पूरी तरह से बंद रहे। जनरलगंज, बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सर्राफा, बर्तन बाजार, शिवाला में व्यापारियों ने दोपहर तक दुकानें बंद रखी। इसी तरह नवीन मार्केट, पीरोड, सीसामऊ, लालबंगला, बेकनगंज, किदवई नगर, चालीस दुकान व गोविंद नगर जैसी बाजारों में भी खासा असर रहा। इस दौरान व्यापारियों ने आतंकी हमले का शिकार हुए शुभम द्विवेदी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद बाजारों में प्रदर्शन कर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।

कोपरगंज में आतंकवाद का फूंका पतुला
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल (श्याम बिहारी गुट) से जुड़ी सभी इकाइयों ने दुकानें बंद रखीं। बाजार बंदी के साथ ही व्यापार मंडल की बैठकें भी हुईं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुनील बजाज व जिला महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में जाकर स्थानीय इकाइयों के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार इकाइयों द्वारा बंदी का समर्थन देने और सफल बंदी होने पर व्यापारियों का अभार जताया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवादियों को ढूंढकर कड़ी कार्रवाई करें। उधर, कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल ने कोपरगंज में भारत माता की प्रतिमा के पास अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान रामेश्वर गुप्ता लाला भैया, संत मिश्रा, सुरेश गुप्ता खादी, रोमी सिंह, राहुल दीक्षित, विनय अरोड़ा, महेंद्र गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

गुमटी में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
गुमटी नंबर पांच बाजार में भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखीं। इस दौरान व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने गुरु गोविन्द सिंह चौक पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा जताया। प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी। यहां व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता, अनुराग बालूजा, नरेश भाटिया गोलू, राजीव हाण्डा, कंवल नैन आहूजा, रमेश भाटिया, अशोक अरोड़ा, ओमप्रकाश भाटिया, राजीव खण्डेलवाल, मुकेश गुप्ता, राजकुमार राठौर आदि मौजूद रहे।
