गोंडा : बदमाशों ने लूटपाठ के बाद युवक की गोली मार की हत्या, 10 दिन बाद होनी है बहन की शादी, अब घर में छाया मातम
Youth murdered after robbery in Gonda : उमरी बेगमगंज थाना अंतर्गत धन्नीपुरवा गांव में उस वक्त दहशत मच गई। जहां बेटी की शादी तैयारियां कर रहे परिवार को बदमाशों ने टारगेट किया। गुरूवार देर रात घर में हथियार लेकर घुसे बदमाशों ने दुल्हन की ज्वैलरी और नकदी लूट ली। इस दौरान दुल्हन के भाई ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि, पुलिस ने पांच संदिग्धों को उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेसिंक टीमें पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के मुताबिक, उमरी बेगमगंज के धन्नीपुरवा गांव निवासी देवतादीन खेती-बाड़ी करते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गुरूवार रात करीब तीन बजे हथियार लेकर घर कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए। इस दौरान वह परिवारिक सदस्यों के संग कमरे में सो रहे थे। कुछ लोग घर की छत पर सो रहे थे। इस बीच बेटी की नींद खुली तब उसने घर का दरवाजा खुला पाया। इसके बाद वह शोर मचाने लगी, तब भाई शिवदीन बाहर निकल आया, तब उसने बहन को अंदर रहने के लिए कहा। आगे बढ़ने पर पांच-छह लोग गांव के रामजस पांडेय के घर के पास योजना बना रहे थे।
शिवदीन के शोर मचाने पर रामजस पांडेय भी लाठी लेकर निकल आए, इस दौरान उन्होंने एक बदमाश पर लाठी से हमला कर दिया। इसमें एक बदमाश का नकाब खुल गया। पहचान उजागर न हो उसने शिवदीन के सीने पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। जिसके शिवदीन की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक गोली चलने से वहां हड़कम्प मच गया। इसी बीच बदमाश वहां से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने पांच संदिग्धों को उठा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 दिन बाद देवतादीन के घर में पांच मई को बेटी की शादी है। पूरा परिवार बेटी की शादी की तैयारियां कर रहा था। गुरुवार को वह बैंक से 90 हजार रुपए निकाल कर लाए थे। इसके साथ ही बेटी की शादी के लिए बनवाए गए जेवर तथा परिवार के अन्य दो लोंगों के जेवर व नकदी बदमाश लूट ले गए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का कहना है कि बदमाशों की तलाश में एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें दबिश दे रही हैं। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सुराग जुटाए।
यह भी पढ़ें:- Hardoi accident : तेज रफ्तार डम्पर ने भाई-बहन को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने आरोपित चालक को दबोचा
