Hardoi accident : तेज रफ्तार डम्पर ने भाई-बहन को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने आरोपित चालक को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पाली में निर्माणधीन रोडवेज़ बस अड्डे के सामने हुआ दर्दनाक हादसा

Brother and sister died in road accident : पाली कस्बे में निर्माणधीन रोडवेज अड्डे के सामने शुक्रवार को तेज रफ्तार डम्पर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद डम्फर का पहिया बाइक पर बैठे दो भाई-बहन पर उतर गया। जबकि बाइक चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। बच्चों को कुचलने के बाद भीड़ ने भाग रहे डम्फर चालक को घेर कर पकड़ लिया। जिसके बाद चालक की लात-घूंसों से पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस शिनाख्त कर बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसओ सोमपाल गंगवार के मुताबिक, शाहाबाद थाना अंतर्गत सिकंदरपुर गांव निवासी विमल हरियाणा पानीपत में नौकरी करते हैं। पत्नी रामगुनी तीन बच्चों आरके(4), बेटी सुव्वया(4) और अव्वया (02) को लेकर हरपालपुर के महितापुर गांव में मायके गई थी। देवर अनुदेश भाभी रामगुनी को लेने महितापुर गांव गया था। वापस लौटते वक्त पाली मे़ निर्माणधीन रोडवेज बस अड्डे के पास डम्फर ने बाइक में टक्कर मार दी। आरके व सौम्या उछलकर रोड की तरफ गिर गए। दुर्घटना होती देखकर राहगीरों ने डम्पर रोकने के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक उनके ऊपर से डम्पर निकल गया। हादसे में अनुदेश भी चोटिल हो गया। वहीं भाभी रामगुनी और उनकी सबसे छोटी बेटी अव्वया आंशिक रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने डम्फर चालक को दौड़कर पकड़ लिया। फिर उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

एसओ ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेज बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डम्फर को सीज कर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और एमवी एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बता दें कि निर्माणधीन रोडवेज़ बस अड्डे के पास मौरंग,बालू और सीमेंट की दुकानें हैं। बिल्डिंग मेटेरियल कारोबारी सड़क पर मौरंग फैला देते हैं, जिससे कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। सड़क पर मौरंग पड़ी थी, जिस वजह से बाइक पहिया फिसल गया और समाने से आ रहे डम्फर ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ें:- UP Board Result 2025: हाईस्कूल में अदिति और इंटरमीडिएट में सक्षम ने किया टॉप, बढ़ाया अंबेडकरनगर का मान

 

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार