Pahalgam Terror Attack : जुमे की नमाज के बाद आंतकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे, पाकिस्तान का जलाया गया झंडा
Protest against Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों का नरसंहार किए जाने पर शिया और सुन्नी धर्मगुरुओं ने जबरदस्त विरोध किया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने आसिफी इमामबाड़े के पास पाकिस्तान और आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया। वहीं, चौक के सर्राफा व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। हालांकि, शहर से लेकर गांव तक आतंकी हमले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन और कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है।
बताते चलें कि, राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज में टीले वाली मस्जिद पर काली पट्टी बांध नमाजी नमाज अदा करने पहुंचे। हालांकि, इस दौरान मस्जिद और आसिफी इमामबाड़े के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। नमाज के बाद नामजियों ने पाकिस्तान और आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। फिर पाकिस्तान का झंडा भी जलाया। इस दौरान मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि आंतकियों को खत्म करने के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने चाहिए। पहलगाम में जो घटना हुई है, इससे इंसानियत शर्मसार है। यह सीधे तौर पर मानवता की हत्या है। कश्मीर जहां पर लोग अपने परिवार के साथ घुमने और खुशियां मानने गए थे।
वहीं, इस्लामी सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महल का कहना है कि पहलगाम की घटना को लेकर दुआ की गई है। इस घटना की निंदा करते हैं क्योंकि इसमें इसानियत का कत्ल हुआ है। उन लोगों के लिए दुआ करते है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। सरकार से अपील है कि आंतकियों का जल्द खात्मा करे। मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि पाक की साजिश का तोड़ यही है कि हम सब आपस में मिलकर रहें, हमारे बीच कोई विवाद न रहे। इसके लिए कश्मीर की हुकूम को भी तलब किया जाए, जो जिम्मेदार हैं वह बताएं कि सुरक्षा-व्यवस्था कहां से नदारत क्यों थी? डेढ़ घंटे तक नरसंहार होता रहा तब पुलिस कहां थी? इस हमले में दो शिया नौजवानों की भी मौत हुई है।
टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजलूल मन्नान रहमानी ने कहा कि जिन लोगों ने यह कायनारा हरकत की है, उन्हें सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए। केंद्र सरकार के फैसले पर हमें ऐतबार है और सभी मुसलमान भाई मोदी सरकार के साथ कंधा मिलाकर खड़े हैं। भदेवा की तकिये वाली मस्जिद के इमाम डॉo लाइक हसन ने कहा इस कायराना हमले की हम सब निंदा है, हिंदुस्तान की हुकूमत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाये। कहा कि सरकार की यह बहुत बड़ी नाकामी है, करोड़ों रुपये इंटेलिजेंस पार्टी खर्च किये जा रहे है, उसके बाद भी इस तरह के हमले हो रहे है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने निकाला कैंडल मार्च

सुशान्त गोल्फ सिटी के नीलमथा इलाके में पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च पैदल टैक्सी स्टैंड मरी माता मंदिर से आरंभ होकर विजयनगर चौराहे पर समाप्त हुआ। व्यापारियों ने दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । व्यापार मंडल ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से मांग करेंगे की ऐसे देशद्रोहियों के लिए सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
विरोध रैली निकाल दिवंगत लोगों दी श्रद्धांजलि

काकोरी कस्बे में शुक्रवार शाम पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अनादि सेवा समिति एवं हिन्दू जन सेवा समिति ने क्षेत्रीय लोगों के साथ विरोध रैली निकाली। सभी लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर इस घटना पर विरोध जताया और दिवगंत लोगों को श्रद्धांजलि दी। अनादि सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह एक बहुत ही कायराना हरकत है जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा। महासचिव दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सरकार से इस घटना के जिम्मेदार हर व्यक्ति को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील करते हैं । इस पद यात्रा में हिंदू जन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रज्ज्वल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सूरज धीमान,राजकुमार कश्यप,मनोज गुप्ता,शिवराम भारतीय, सुशील रावत, शिवा धीमान, गीत गोविंद,आदित्य शर्मा, अनुराग गुप्ता,समीर राठौर, उदय गुप्ता,विशाल सैनी आदि थे।
यह भी पढ़ें:-गोंडा : बदमाशों ने लूटपाठ के बाद युवक की गोली मार की हत्या, 10 दिन बाद होनी है बहन की शादी, अब घर में छाया मातम
