Gonda Road Accident : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग इलाके में हुए हादसे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 कोतवाली देहात क्षेत्र मे लुधियाना जिले के थाना कुमकला क्षेत्र के गरचैरा निवासी जशबीर सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।  प्रगट सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह सिद्धार्थनगर जिले से गोण्डा में कंबाइन मशीन से गेहूं कटाई कराते हैं। जशबीर कंबाइन मशीन को चलाता है। गुरुवार को बस्ती जाने की बात कह निकला था। जानकारी मिली कि वह ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही कोतवाली देहात क्षेत्र के ही पड़री कृपाल गांव निवासी सतीश चंद्र दूबे की सड़क हादसे में मौत हो गई। बेटे तरुण दुबे ने बताया कि उसके पिता को गुरुवार देर रात को सरयू नहर के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

तीसरी घटना वजीरगंज  थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी श्रीनाथ ने बताया कि उसकी मां सावित्री देवी बृहस्पतिवार की रात्रि में घर के बरामदे में मच्छरदानी लगा कर सो रही थी कि रात्रि में ग्यारह बजे के करीब घर के सामने रहने वाले छिंगुर तेज रफ्तार में पिकप लेकर आए।पिकप अनियंत्रित होकर सड़क पार करते हुए उनके बरामदे में घुस गई। पिकप की टक्कर से उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। पिकप चालक छिंगुर मौके से पिकप छोड़ कर भाग गए। गंभीर हालत में वह अपनी मां को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीएचसी पर मौजूद चिकित्सक डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया मृतक महिला के सिर,सीना व पैर में गंभीर चोटें आईं थीं। थानाध्यक्ष नवाबगंज अभय सिंह ने बताया कि घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने वजीरगंज थाने में मे पिकप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:- UP Board Exam 2025 : कैदियों का पास परसेंट बच्चों से रहा ज्यादा, हाईस्कूल में 96.81 एवं इंटर में 86.67 फीसदी कैदी हुए पास

संबंधित समाचार