UP Board Exam 2025 : कैदियों का पास परसेंट बच्चों से रहा ज्यादा, हाईस्कूल में 96.81 एवं इंटर में 86.67 फीसदी कैदी हुए पास
UP Board Exam 2025 : होनहारों की कमी नहीं है। जेल में रहकर भी अपने को संतुलित करना बड़ी बात होती है। जेल में बंद विद्यार्थियों ने भी यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा दी और उनका रिज़ल्ट परीक्षार्थियों से बेहतर रहा।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कैदियों का हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में 96.81 एवं इंटरमीडिएट में 86.67 प्रतिशत रहा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 23 जेलों में परीक्षा करायी गयी थी। जिसमें 94 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया एवं परीक्षा दी। उसमें 91 विद्यार्थी पास हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 96.81 रहा।
उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट की आयोजित परीक्षा में कुल 24 जेलों में परीक्षा करायी गयी जिसमें 105 ने पंजीकरण कराया और परीक्षा दी, जिसमें से 91 उत्तीर्ण हुए जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.67 प्रतिशत रहा। जेल में निरुद्ध कैदियों में सबसे ज्यादा पंजीकृत विद्यार्थी आगरा जेल के थे। हाईस्कूल में जहां 17 छात्र रहे वहीं इण्टर की परीक्षा में 21 छात्र रहे।
हाईस्कूल में आगरा जिला अव्वल, सोनभद्र फिसड्डी, इण्टर में अमेठी अव्वल, चंदौली फिसड्डी
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के घोषित रिजल्ट में जहां कई जिलों की स्थिति में सुधार हुआ है वहीं नकल के लिए बदनाम व जिलों की स्थिति में बहुत सुधार नही हुआ है। हाईस्कूल के रिजल्ट में टाप टेन जिलों में जहां आगरा का रिजल्ट सबसे बेहतर 94.99 फीसदी रहा वहीं सबसे फिसड्डी जिला सोनभद्र रहा जिसका रिजल्ट 74.72 फीसदी रहा। टाप टेन जिलों में बस्ती का 94.67, मथुरा का 94.60, कानपुर नगर का 94.35, भदोही का 94.13, मुरादाबाद का 94.07, प्रयागराज का 93.99, गोण्डा का 93.81, मेरठ का 93.47, मऊ का 93.30फीसदी रहा। नकल के लिए बदनाम मथुरा टाप टेन में शामिल हुआ जबकि आजमगढ़ 13 वें और हरदोई जिला 47 वें स्थान पर रहा।
इण्टरमीडिएट के रिजल्ट में अमेठी जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर 92.65 फीसदी रहा जबकि सबसे फिसड्डी चंदौली जिले का रिजल्ट 65.70 फीसदी रहा। टाप टेन जिलों में अमरोहा का 90.55, वाराणसी का 89.63, बस्ती का 89.29, फतेहपुर का 89.02, महराजगंज का 88.81, चित्रकूट का 88.74, गाजियाबाद का 88.28, हापुड़ का 87.80 और शामली का 87.41फीसदी रिजल्ट रहा। प्रयागराज जिला 37 वें स्थान और मथुरा 64 वें स्थान पर रहा।
गोरखपुर का रहा दबदबा
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के घोषित रिजल्ट में गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने बाजी मार लिया है। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के हाईस्कूल का रिजल्ट कुल 91.43 फीसदी रहा। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का 91.08 फीसदी, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का 88.92 फीसदी, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का 90.24 फीसदी और वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का 88.9 फीसदी रिजल्ट रहा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इण्टर मीडिएट के रिजल्ट में भी क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा।
गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 83.47 फीसदी, मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 80.44 फीसदी, बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 82.87 फीसदी, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 81.47 फीसदी और वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 79.20 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड मुख्यालय में तीन दिन का अवकाश रहेगा। इसके बाद बोर्ड मुख्यालय 29 अप्रैल को पूर्ववत खुलेगा। यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने आज दी है।
स्क्रुटनी के लिए 25 दिन के भीतर करें आवेदन
यूपी बोर्ड के घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों की स्क्रुटनी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। प्रति विषय परिक्षार्थियों को 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि रिजल्ट घोषित होने के 25 दिन तक परीक्षार्थी स्क्रुटनी के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।।
यह भी पढ़ें:- Barabanki Crime News: पिकअप से मवेशियों की चोरी कर बेचते थे मांस, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
