Barabanki Crime News: पिकअप से मवेशियों की चोरी कर बेचते थे मांस, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : बेहद शातिराना ढंग से मवेशियों की चोरी करने के बाद वध कर मांस बेंचने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने के साथ ही इनसे मवेशी, तमंचा नकदी व वाहन बरामद किए और मवेशी चोरी की चार घटनाओं से पर्दा हटाया। मामले में इनके तीन और साथियों की तलाश जारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि थाना जैदपुर पुलिस टीम ने सद्दाम  निवासी वजीरगंज नेवतीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, सालिम निवासी जमलापुर थाना असन्द्रा, मो0 वैश निवासी गुजर का पुरवा मजरे मीसा थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या व विजय कुमार रावत निवासी साखूपारा थाना पूरा कलन्दर अयोध्या को ग्राम गुलहरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक पिकप, 3 अवैध तमंचा, 3 जिंदा कारतूस, 10 हजार रुपये नकद, एक भैंस, एक भैंसा, एक पड़िया, एक पड़वा बरामद किया गया।

बताया गया कि इनके 7 सदस्यीय गिरोह में 4 को मौके से गिरफ्तार किया गया वहीं 3 अन्य मो0 आसिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी बहेलिया टोला थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, वसीम पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जमलापुर थाना असन्द्रा, सफाक पुत्र इसरार निवासी कसाब बाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या की तलाश जारी है। वांछित अभियुक्त मो0 आसिफ मवेशी चोरी करने को अपना पिकप उपलब्ध कराता है एवं वांछित अभियुक्त वसीम द्वारा दिन के समय गांव व कस्बों में घूम-घूम कर रेकी की जाती है।

इस दौरान रोड किनारे बंधे जानवरों को चिन्हित कर लिया जाता है। चोरी के लिए अयोध्या से निकलते समय गाड़ी को वसीम ही चलाता, क्योंकि रास्ता वहीं जानता था। अन्य अभियुक्त पिकप में पीछे रहते और बड़ी तेजी से पिकप में मवेशी को चढ़ा कर पिकप लेकर भाग जाते थे। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा पिकप का पीछा किया जाता तो पूर्व से ही पिकप में रखे ईंट-पत्थर फेंक कर उसे घायल कर दिया जाता और अगर कोई चार पहिया वाहन से पीछा करता तो उसके शीशे पर पिकप में पूर्व से रखे गोबर को फेंक देते। इनके द्वारा मवेशी चोरी करने के बाद अधिकतर टोल प्लाजा से न जाकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाता।

यह भी प्रकाश में आया कि इस गैंग में अभियुक्त विजय पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी रोके जाने पर आगे आकर अपना नाम व आधार कार्ड दिखाता जिससे चोरी का शक न हो। चोरी के बाद वांछित अभियुक्त सफाक मवेशी अपने बाड़े में ले जाकर काट कर बेच देता है। इन लोगों ने बुधवार की रात में थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौली, टेरा गुलरिहा व तोगोपुर में तथा विगत माह थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम प्रतापगंज में पशु चोरी की घटना की थी।

यह भी पढ़ें:- पति छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी, पुलिस ने टरकाया तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया... जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार