पति छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी, पुलिस ने टरकाया तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया... जानें पूरा मामला
Wife cheated on husband : थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक विवाहिता रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई। पति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता होने के मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
पीड़ित ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना-पत्र में बताया कि 17 मार्च की रात लगभग 2 बजे उनकी पत्नी अज्ञात लोग बहला-फुसलाकर भगा ले गए। जब वह तड़के करीब 3 बजे नींद से जागे तो देखा कि पत्नी आफरीन घर से तीन मोबाइल फोन, कीमती कपड़े, चांदी की चैन और अंगूठी समेत अन्य सामान लेकर गायब है। पीड़ित ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
आशंका है कि उनकी पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। इस संबंध में 17 मार्च को आईजीआरएस पर शिकायत की और 26 मार्च को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर पीड़ित ने सीजेएम कोर्ट संख्या-18 में गुहार लगाई, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:- Pahalgam Terror Attack : जुमे की नमाज के बाद आंतकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे, पाकिस्तान का जलाया गया झंडा
