बारात में महिला का मंगलसूत्र और हार छीना, बारातियों ने कुछ दूर किया पीछा, भाग निकले लुटेरे
Mangalsutra and necklace snatched from woman : गुडंबा में कुर्सी रोड स्थित शादियाना लॉन से चंद कदम की दूरी पर बारात में शामिल हुई महिला से बदमाश ने मंगलसूत्र और हार लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक सवार साथी संग भाग निकला। महिला के शोर मचाने पर बारातियों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए। पीड़िता ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मड़ियांव भिठौलीखुर्द स्थित मधुपुरम कॉलोनी निवासी दीपाली गौतम ने बताया कि पति विकास के ननिहाल पक्ष में 16 अप्रैल को शादी थी। पति विकास के साथ दीपाली शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली। कुर्सी रोड शादियाना लॉन में बारात जानी थी। दीपाली ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे बारात गेस्ट हाउस की तरफ जा रही थी। दीपाली भी बारात के साथ थी। शादियाना लॉन से करीब 50 मीटर पहले बाइक सवार दो युवक सड़क के दूसरी तरफ आकर रुके। दीपाली सड़क की तरफ चल रही थी। मौका पाकर बदमाश ने झपट्टा मारकर दीपाली का मंगलसूत्र और हार छीन लिया।
इसके बाद बदमाश दौड़कर साथी संग बाइक से भागने लगा। दीपाली के शोर मचाने पर बारात में शामिल रिश्तेदारों ने कुछ दूर तक लुटेरों का पीछा भी किया। लेकिन बदमाश फर्राटा भरते हुए भाग निकले। लूट से बारात में हड़कंप मच गया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता ने गुरुवार को तहरीर दी। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Chain snatchers arrested : नाबालिग संग मिल करता था लूट, पुलिस ने इस तरह से गिरफ्तार कर भेजा जेल
