रायबरेली: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
रायबरेली, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुबह इलेक्ट्रॉनिक शॉप के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सुबह-सुबह आग लगने से वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया था।
शहर कोतवाली इलाके के बस अड्डा चौराहे में लाइन से कई दुकानों के बीच मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप है। इसी शॉप में आसपास के लोगों ने रविवार तड़के भीतर से लपट उठते देख कर दुकानदार को फोन किया। फ़ोन पर सूचना पाकर पहुंचे दुकानदार ने देखा की आग काफी ज़्यादा लग चुकी थी।
आग की लपटें देखकर दुकानदार के होश उड़ गए इसी बीच सूचना पाकर दमकलकर्मी समेत दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुँच गई, जिसकी त्वरित कार्रवाई से आसपास आग फैलने से बच गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया घटना सुबह 7 बजे की है। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई हमारी टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
