Ganga Expressway: मुख्यमंत्री योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव भी रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का हरदोई में निरीक्षण किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरदोई जिले के बिलग्राम में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। 

इस दौरान उनके साथ आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा बनाया जा रहा 600 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों को आपस में जोड़ेगा। एक्सप्रेसवे का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में किया था जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है। योगी आदित्यनाथ स्वयं इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि काम गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा हो।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश ने सरकार से किया सवाल- रक्षा अभियानों के लाइव प्रसारण की अनुमति क्या रणनीतिक लापरवाही थी या फिर...

संबंधित समाचार