घर से गई प्रेमिका...प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कानपुर में परिजन बोले- जरूर कोई बात हुई होगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली अहिराना में पवन कुमार का 20 वर्षीय बेटा साहिल ने खाली घर पाकर आत्महत्या कर ली। बाबा राजन ने बताया कि परिवार में साहिल की मां पूजा, छोटा भाई शिवाय, दादी कांती हैं। दोनों महिलाएं घरों में काम करती हैं, जबकि पवन कुमार साऊदी अरब में हैं। अभी कुछ दिन पहले ही गए हैं। 

उन्होंने बताया कि रोज की तरह कांती व पूजा और वह काम पर थे। साहिल की खलासी लाइन निवासी एक लड़की से घनिष्ठता थी। साहिल के दोस्तों का कहना है कि वह अक्सर घर आती थी, जब कोई नहीं होता था। साहिल का उससे प्रेम प्रसंग था। 

शनिवार दोपहर करीब तीन बजे वहीं लड़की आई थी। शाम करीब 5 बजे जब वह गई है, उसके बाद ही साहित ने दरवाजा बंद कर कमरे में फांसी लगा ली है। जब वह लोग काम से लौटे तो काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद नहीं खुला, इस पर तोड़ दिया। अंदर गए तो शाहिल का शव फंदे से लटक रहा था। परिजनों के अनुसार साहिल ने आत्महत्या क्यों की यह नहीं पता, लेकिन इतना जरूर है कि उसी लड़की से कोई बात हुई होगी। 

ये भी पढ़ें- 30 अप्रैल को कानपुर दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी: पहलगाम हमले में आंतकियों के शिकार शुभम के परिजनों को देंगे सांत्वना

संबंधित समाचार