कन्नौज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: विशेष वर्ग के झंडे को उखाड़ कर फेंका, भड़के लोग, कोतवाली पहुंचकर किया प्रदर्शन
कन्नौज, अमृत विचार। तिर्वा में विशेष वर्ग के अराजकतत्व लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। उन लोगों ने सोमवार देर रात को कस्बा के कलिका नगर स्थित तिराहे पर विशेष वर्ग के झंडे को उखाड़ कर फेंक दिया। मंगलवार सुबह जानकारी मिलते ही विशेष वर्ग के लोग भड़क गए। कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचकर विशेष वर्ग के लोगों ने प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही मौके पर सदर सीओ कमलेश कुमार, सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। सीओ सदर ने तहरीर के आधार पर चार नामजद समेत 14 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।
इसके साथ ही मामले को लेकर तीन टीमें गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए आदेश दिए। कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोग शांत हुए।
ये भी पढ़ें- कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार
