कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सजेती थानाक्षेत्र के अंतर्गत बरीपाल रोड पर पुलिस गश्त के दौरान दो बदमाश कार से आते दिखाई दिये। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे बदमाश सड़क पर ही गिर पड़ा। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार समेत एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। 

सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरीपाल रोड पर सजेती पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक कार में सवार होकर दो युवक आए और पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दीपक पुत्र शिवपाल निवासी रहमपुर थाना घाटमपुर नगर के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बदमाश गोलू गुप्ता निवासी जूनिहा थाना बिंदकी फरार हो गया। 

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ ने बताया कि बदमाश ट्रक चालकों को लूटते थे। वाहन चोरी की भी घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों शातिर गैंग के सदस्य थे। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार बदमाशों ने एक दर्जन घटना को अंजाम देने की बात कबूली। दूसरा बदमाश गोलू गैंगस्टर एक्ट मामले में वांछित चल रहा है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत: पुलिस बोली- CCTV की मदद से चालक की तलाश की जा रही 

संबंधित समाचार