इटावा में प्रेमिका से मिलने घर गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या: लड़की के पिता ने आवाज लगाई, पीछे मुड़ते ही की फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। चौबिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेड़ा हेलू में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगाें ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया।

लवकुश पाल निवासी कमालपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया पिछले कुछ समय से अपने बहनोई राजेश पाल के घर खेड़ा हेलू चौबिया में रह रहा था। लवकुश का गांव के ही अनिल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लवकुश रात के अंधेरे में अनिल यादव के घर पहुंच गया। इस दौरान वह छत की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अनिल ने उसे देख लिया। 

Etawah Murder News Today 33

इस पर अनिल ने फौरन आवाज दी। इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हत्यारोपी अनिल यादव को मौके से हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद कर लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

मृतक के बहनोई राजेश पाल ने चौबिया थाने में अनिल यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार

संबंधित समाचार