Kanpur Central Station की ऐतिहासिक बिल्डिंग बचाने की कोशिश: रेलवे ने आईआईटी से मांगा सहयोग  

Kanpur Central Station की ऐतिहासिक बिल्डिंग बचाने की कोशिश: रेलवे ने आईआईटी से मांगा सहयोग  

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ऐतिहासिक बिल्डिंग को रेलवे बचाने की कवायद कर रहा है। रेलवे अधिकारियों ने आईआईटी से सहयोग मांगा है। आईआईटी जल्द ही इस बिल्डिंग का सर्वे करके अपना सुझाव देगा। उत्तर मध्य जोन में आने वाले कानपुर सेंट्रल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम पिछले तीन वर्षों से चल रहा है। देश के 50 रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए चुना गया है, जिसमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन भी शामिल है। 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ऐतिहासिक बिल्डिंग यादगार है, जिसे रेलवे अधिकारी गिराना नहीं चाहते। अब अगले महीने आईआईटी की टीम इसका सर्वे करके बिल्डिंग पर अपनी रिपोर्ट रेलवे को सौंपेगी। बताते चलें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन 1930 में आरंभ हुआ था। इसके पहले जीटी रोड स्थित पुराना रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन होता था। 

सेंट्रल स्टेशन पर एक नजर 

- ट्रेनों का संचालन आरंभ  1930
- स्टेशन निर्माण पर लागत  19.75 लाख
- प्लेटफार्मों की संख्या       10
- सेंट्रल पर प्रतिदिन ट्रेनें  लगभग 300
- सेंट्रल स्टेशन पर प्रतिदिन 1.5 लाख यात्री 

ये भी पढ़ें- गंगापुल पर काम पूरा, आज से ट्रेनों का संचालन: लखनऊ रेलमार्ग पर 20 मार्च से पुल पर चल रहा कार्य समयावधि में पूरा