मुरादाबाद: 'राहुल गांधी का दिल पाकिस्तान में धड़कता है', आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद/कांठ, अमृत विचार। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम (पीठाधीश्वर, कल्कि धाम) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी का बयान राहुल गांधी और अखिलेश यादव से बेहतर है। ओवैसी हिन्दुओं के विरोध में हैं, लेकिन जब भारत और पाकिस्तान की बात आती है, तो वह भारत के पक्ष में खड़े नजर आते हैं।

आचार्य प्रमोद ने आगे कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी जैसे नेता न केवल हिन्दुओं के विरोध में हैं, बल्कि उनके विचार और बयान हिंदुस्तान के भी विरोध में जाते हैं। ओवैसी इन नेताओं से बेहतर हैं क्योंकि कम से कम वह पाकिस्तान के समर्थन में खड़े नहीं होते।

उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि  आज भी राहुल गांधी पहलगाम हमले को इस्लामिक कट्टरपंथियों का हमला कहने से बचते हैं। उन्हें सनातन धर्म, संस्कृति और भारत से ही समस्या है। ऐसे में उनसे देशभक्ति की उम्मीद करना व्यर्थ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश-दुनिया उनके साथ खड़ा है, लेकिन कुछ नेता ऐसे हैं जो खुलेआम पाकिस्तान के समर्थन में खड़े होते हैं और कुछ छिपकर उसका साथ देते हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव छिपकर पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

अपने बयानों में तीव्र कटाक्ष करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि पाकिस्तान राहुल गांधी का प्रशंसक है, वहां उनकी तारीफ होती है। जब किसी नेता की वाहवाही पाकिस्तान में हो, तो उसकी सच्चाई को समझना जरूरी है। राहुल गांधी के कहने और करने में जमीन-आसमान का फर्क है। वह भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में धड़कता है।

संबंधित समाचार