बरेली में तेंदुए की दहशत, हर कदम पर खतरे की आहट... लेकिन असलियत ने सब को चौंकाया!

बरेली में तेंदुए की दहशत, हर कदम पर खतरे की आहट... लेकिन असलियत ने सब को चौंकाया!

क्योलड़िया/बरेली, अमृत विचार: क्योलड़िया क्षेत्र में एक खेत में किसान ने तेंदुए के पगचिह्न देखने का दावा किया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि पगचिह्न तेंदुए के नहीं बल्कि कुत्ते के हैं।

गांव बिहारीपुर अब्दुल रहमान के अरविंद कुमार पर 18 अप्रैल की दोपहर को खेत पर गन्ने की सिंचाई के दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिसके बाद से ही तेंदुआ होने की दहशत बनी हुई है। वन विभाग की पांच टीमें तेंदुए की तलाश में लगी हैं, लेकिन अब तक तेंदुआ ट्रेस नहीं हो सका है।

मंगलवार को गांव नवादा इमामाबाद के ग्रामीण खेतों पर गए। उग्रसेन गंगवार के खेत में पगचिह्न देखे तो उसने इन्हें तेंदुए का समझा। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंची लेकिन जांच में पता चला कि पगचिह्न कुत्ते के हैं।

इसके अलावा अधकटा रब्बानी गांव में भी मंगलवार को ग्रामीणों ने तेंदुए के पगचिह्न देखने सूचना टीम को दी। टीम ने वहां पर जाकर देखा तो कोई पगचिह्न नहीं दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- बरेली का मौसम बदलेगा रुख, एक मई से बारिश की संभावना