निकिता दत्ता बनी इस हफ्ते की सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटीज, IMDb लिस्ट में मिला पहला स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः अभिनेत्री निकिता दत्ता ने इस हफ्ते IMDb की प्रतिष्ठित ‘लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटीज’ सूची में पहला स्थान हासिल किया है। अपनी दिलकश स्क्रीन प्रेज़ेंस और बहुमुखी अभिनय क्षमता के लिए जानी जाने वाली निकीता का इस सूची में शीर्ष पर पहुंचना इस साल उनके प्रति दर्शकों और समीक्षकों की बढ़ती प्रशंसा और लोकप्रियता को दर्शाता है। 

कैसे तैयार होती लिस्ट 

यह सूची हाल ही में सबसे अधिक खोजे गए सेलिब्रिटीज के आधार पर तैयार की जाती है, जिसमें वे कलाकार शामिल होते हैं जो चर्चा में रहे हैं और जिन्होंने काफी ध्यान आकर्षित किया है। निकीता के हाल के कार्यों और उनकी आकर्षक शख्सियत ने उन्हें इस सूची के शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है, जहां उन्होंने कई स्थापित सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

फैन्स निकीता को उनके अनोखे और प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए खूब सराह रहे हैं, जिनमें वे हर किरदार में पूरी तरह ढल जाती हैं। इस रैंकिंग से यह साफ हो जाता है कि निकीता सिर्फ एक उभरती हुई प्रतिभा नहीं, बल्कि वह नाम बन चुकी हैं जिससे हर हफ्ते ज्यादा से ज्यादा दर्शक जुड़ रहे हैं। निकीता दत्ता का सफर, उनके डेब्यू से लेकर आईएमडीबी की इस रैंकिंग में शिखर तक पहुंचना, उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अद्भुत आकर्षण का प्रमाण है। इंडस्ट्री में जैसे-जैसे वह और चमक रही हैं, यह आईएमडीबी रैंकिंग उनके लिए बड़ी सफलताओं की सिर्फ शुरुआत है। 

यह भी पढ़ेः आज से बढ़े दामों पर मिलेगा दूध, मदर डेयरी ने प्रति लीटर की कीमतों में किया 2 रुपये का इजाफा

संबंधित समाचार