लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत ड्राइवर ने बस कंटेनर से भिड़ाई, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बाराबंकी, अमृत विचारः मंगलवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां लुधियाना से गोरखपुर जा रही बिहार नंबर की एक डबल डेकर प्राइवेट बस नगर कोतवाली क्षेत्र के कलिका हवेली रेस्टोरेंट के पास एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सवारियों में हड़कंप मच गया।

यात्रियों ने बताया कि बस बस में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे, बस चालक शराब के नशे में था और रास्ते में जगह-जगह ढाबों पर गाड़ी रोककर शराब पीता रहा। उन्होंने कई बार उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर हर ढाबे पर दो-दो घंटे बस खड़ी कर देता था। एक युवती ने बताया कि वह कल 9 बजे से बस में सवार हुई है लेकिन यह पहली बार है कि वह दो दिनों में घर नहीं पहुंची है क्योंकि ड्राइवर शराब पीता और गाड़ी रोकता रहा।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में चार से पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि कई अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद हाईवे पर लखनऊ से अयोध्या की ओर जाने वाली लेन पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस को जाम हटवाने में कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेः सीतापुर: घरेलू विवाद में धारदार हथियार से हमला, महिला की हालत गंभीर

संबंधित समाचार