सीतापुर: घरेलू विवाद में धारदार हथियार से हमला, महिला की हालत गंभीर
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोट-कजियार इलाके का है मामला
सीतापुर, अमृत विचार। कोतवाली नगर क्षेत्र के पुराना शहर में घरेलू विवाद में जानलेवा हमला हुआ। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए परिवार ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के पुराना शहर स्थित मोहल्ला कोट- कजियारा निवासी गुड्डी (50) पत्नी अनीस घर पर थीं। महिला के मुताबिक, वो अपने माता-पिता के घर पर शुरू से रह रही थीं। पिछले कुछ दिन पहले मां की मृत्यु के बाद बरसो से दिल्ली में रहने वाला उनका सगा भाई रहीस आ गया।
आरोप है कि भाई हम परिवार को घर से भगाने लगा। इस बात का विरोध करने पर रहीस और उनके कुछ साथी गाली-गलौज करने लगा। बाद में तोड़फोड़ करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।
जिससे गुड्डी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने चौकी कोहना पर शिकायत दर्ज करा दी है।
ये भी पढ़े : Attempted self-immolation : विधानभवन के पास टैक्सी चालक ने आत्मदाह का किया प्रयास
