हज के लिए पहला जत्था मदीना के लिए रवाना, लखनऊ एयरपोर्ट से 289 यात्रियों ने भरी उड़ान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। हज-2025 के लिए लखनऊ हज टर्मिनल से रात 1:15 बजे रवाना हुई। इस उड़ान से 289 हज यात्री मदीना के लिए रवाना हुए। इनमें 155 पुरुष उर 134 महिला यात्री शामिल हैं। इस उड़ान में सबसे ज्यादा 42 यात्री लखनऊ से हैं।

हज पर जाने वालों में प्रयागराज से 25, वाराणसी से 24 और संतकबीरनगर से 18 यात्री हज के लिए रवाना हुए हैं। इन हज यात्रियों के साथ उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से तीन स्टेट हज इंस्पेक्टर गयास, मोहम्मद अली बिलाल, और अब्दुल कादिर भी इसी उड़ान से रवाना हुए।

हज पर लखनऊ से जाने वाली यह दूसरी उड़ान थी। पहली उड़ान के सभी हज यात्री सकुशल सऊदी अरब के मदीना मुनव्वरा पहुंच गए हैं। इन हज यात्रियों को मदीना एयरपोर्ट पास ही एक होटल में ठहराया गया है। 

लखनऊ हज हाउस में हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए कमरों को वातानुकूलित रखने, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़े :लखनऊ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा : मुठभेड़ में लुटेरे के लगी पैर में गोली, साथी फरार

 

संबंधित समाचार