लखनऊ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा : मुठभेड़ में लुटेरे के लगी पैर में गोली, साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

साेमवार को किसान को धक्का देकर बदमाशों ने लूटे थे रुपये, आउटर रिंग रोड के पास पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़

Police encounter in Lucknow:  बीकेटी आउटर रिंग रोड के पास मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ। वहीं, दूसरा मौके से भाग गए। घायल हुए बदमाश ने सोमवार को बीकेटी इंदौराबाग में बिजली उपकेंद्र से घर लौट रहे किसान से पांच हजार रुपये लूटे थे। पुलिस फरार साथी की तलाश में कांबिंग कर रही है। पुलिस को मौके से लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है।

डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने बताया कि सोमवार को इंदौराबाग के पास लूट की वारदात हुई थी। सीसी फुटेज में बाइक सवार बदमाश कैद हुए थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी। मंगलवार को आउटर रिंग रोड मामपुर बाना के पास क्राइम ब्रांच और बीकेटी पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश आते दिखाई पड़े। सिपाहियों ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया।

जिस पर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। वहीं, दूसरा मौके से भाग गया। लुटेरे की पहचान हजरतगंज निवासी सचिन नायर के तौर पर हुई। डीसीपी ने बताया कि आरोपी सचिन के खिलाफ लूट के करीब दो दर्जन मामले लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव और बहराइच में दर्ज हैं। वहीं, उसका साथी हजरतगंज के वजीर हसन रोड निवासी मुकेश फरार हो गया। टीम ने पीछा किया लेकिन भागने में सफल हो गया। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बिजली उपकेंद्र से लौट रहे महिगवां निवासी किसान पाले का साथी संग पीछा किया था। इंदौराबाग के पास धक्का देकर किसान को गिराने के बाद बदमाशों ने थैला लूटा था। जिसमें करीब पांच हजार रुपये थे।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : न्यायिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन के साथ-साथ हुए स्थानांतरण

संबंधित समाचार