शेयर बाजार में उतर चढ़ाव की स्थिति, Sensex और Nifty में शुरुआती गिरावट के बाद आयी तेजी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई, अमृत विचार। विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह, अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 232.51 अंक की गिरावट के साथ 80,055.87 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 67.15 अंक फिसलकर 24,268.80 अंक पर रहा।

हालांकि, बाद में दोनों ने बढ़त हासिल कर ली और सकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 76.72 अंक की बढ़त के साथ 80,365.10 अंक पर और निफ्टी 23.30 अंक चढ़कर 24,359.25 अंक पर रहा। 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व के शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बजाज फाइनेंस में चार प्रतिशत से अधिक टूटा। टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे। पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयर मुनाफे में रहे। 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। 

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,385.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

ये भी पढ़े :  अक्षय तृतीया पर बाजार सज कर तैयार, कीमतों के चलते हल्के जेवरों की भरमार

संबंधित समाचार