Bareilly: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनदेखी, न जुर्माना न सख्ती, 3 लाख से ज्यादा वाहन दौड़ रहे ऐसी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार:  जिले में लाखों वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। आरटीओ विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिले में 9,48,514 लाख वाहन पंजीकृत हैं। इनमें 2019 से पहले खरीदे गए 3,11,708 वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना बाकी है।

बता दें, एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना सरकार ने अनिवार्य किया है। पहली बार बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। उसके बाद जितनी बार पकड़े जाएंगे, संबंधित वाहन चालक से दस-दस हजार का जुर्माना वसूला जाएगा। बावजूद वाहन स्वामी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। परिवहन विभाग के अफसर भी ऐसे वाहनों की रोकथाम को लेकर गंभीर नहीं है। यही कारण है वाहन चालकों में कार्रवाई का डर नहीं है।

घर बैठे कर सकते हैं आवेदन
वाहन स्वामी माई बुक एचएसआरपी डॉट कॉम वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। आरसी अपलोड करने के बाद करीब के वाहन शोरूम का विकल्प मिलेगा। निर्धारित शुल्क अदा करने के कुछ दिन बाद नंबर प्लेट मिल जाएगी। दो पहिया वाहन के 300 और बड़े वाहनों की नंबर प्लेट के लिए 600 रुपये देने होंगे। वहीं, नया वाहन खरीदने पर डीलर खुद ही वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा कर दे रहे हैं।

जिले में ज्यादातर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग चुकी हैं। जिन वाहनों पर नहीं है उनके चालान किए जा रहे हैं। आरटीओ कार्यालय में 2021 के बाद से आरसी और वाहन ट्रांसफर कराने, फिटनेस समेत अन्य काम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं किए जा रहे हैं- दिनेश कुमार सिंह, आरटीओ प्रवर्तन।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पैसे और जमीन की भूख में अंधे हुए रिश्ते, किसान की हत्या में पूरा परिवार शामिल, पढ़ें वारदात की पूरी कहानी

 

संबंधित समाचार