पीलीभीत: मां की गोद सूनी, गांव में सन्नाटा...लापता बेटी नहीं लौटी, मिला तो सिर्फ शव

बीसलपुर, अमृत विचार। तीन दिन से लापता एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर एक दुकान के पीछे बने गड्ढे (गूंगे) से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इमलिया मरौरी की है। बताया जा रहा है कि गांव की एक युवती 27 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद से वह लापता थी। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई थी।
बुधवार दोपहर को युवती का शव गांव के बाहर एक दुकान के पीछे बने गड्ढे से बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नाबालिगों के वाहन चलाने पर स्कूलों को भेजे जाएंगे नोटिस, डीएम हुए सख्त