पीलीभीत: नाबालिगों के वाहन चलाने पर स्कूलों को भेजे जाएंगे नोटिस, डीएम हुए सख्त

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

डीएम ने नो हेलमेट नो फ्यूल का शत प्रतिशत अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की। ऐसे में पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिला पूर्ति अधिकारी को ऐसे पेट्रोल पंपों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने और अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए।

नाबालिग स्कूली बच्चों के दो पहिया वाहन चलाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए विद्यालयों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। पीलीभीत- सितारगंज मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए।

साथ ही, पीलीभीत- पूरनपुर मार्ग पर निर्माण कराए जा रहे नहर पुल और असम चौराहे पर फ्लाईओवर के कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। कस्बा गजरौला में लगाई गई स्ट्रीट लाइट का संचालन, हेलमेट न लगाने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई,

पीलीभीत- सितारगंज मार्ग पर अप्सरा नदी के पुल के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीएमओ डॉ.आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत...महिला की हालत गंभीर 

संबंधित समाचार