Kanpur में अंबेडकर प्रतिमा पर युवक ने किया पथराव: आरोपी फरार, पिता हिरासत में, आक्रोशित लोगों का हंगामा, आश्वासन के बाद हुए शांत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव मे अंबेडकर प्रतिमा पर पथराव करने पर घटना के विरोध में संविधान निर्माता के समर्थकों ने रोड जाम कर आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसीपी रंजीत कुमार सिंह व इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे  ने मौके पर पहुंच कर आरोपी की तलाश की तो वह गांव से भाग निकला। आरोपी के पिता कल्लू सिंह यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने लोगों को आश्वासन देकर तितर-बितर करने का प्रयास किया लेकिन लोग सड़क पर डटे रहे और यातायात एक घंटे तक बाधित रहा। सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय विधायक सरोज कुरील ने लोगों को समझाया। तब जाकर यातायात बहाल कराया गया।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के चौकी पतारा के जहांगीराबाद गांव में बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे पुलिस चौकी क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में कबरई रोड हाइवे पर स्थित अंबेडकर पार्क में बनी अंबेडकर प्रतिमा में ग्रामीण अनिल कुमार यादव पुत्र कल्लू सिंह यादव निवासी जहांगीराबाद ने किसी बात को लेकर प्रतिमा पर पथराव कर दिया, जिससे अंबेडकर समर्थकों ने आक्रोश व्यक्त कर पार्क के सामने जाम लगाकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

सूचना पाकर घाटमपुर पुलिस बल के साथ एसीपी रंजीत कुमार सिंह एवं इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश कर उसके विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाया। एक घंटे से लगे जाम को हटवाकर यातायात बहाल कराया। एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार सिंह यादव की तलाश की गई। वह  मौके से भाग निकला। बताया कि आरोपी के न मिलने पर उसके पिता कल्लू सिंह यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी की तलाश कर मामले की जांच कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मैंने आतंकवाद का दर्द झेला, दादी-पिता भेंट चढ़े: कानपुर में राहुल गांधी बोले- शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए पीएम को लिखेंगे पत्र

 

संबंधित समाचार