Chitrakoot: ट्रक की टक्कर से बच्चे की मौत, मां-पिता और बहन घायल, हालत गंभीर, कार से तीर्थक्षेत्र जा रहा था महोबा निवासी परिवार
भरतकूप (चित्रकूट), अमृत विचार। तीर्थक्षेत्र दर्शन को जा रहे महोबा के परिवार की कार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे 12 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, महोबा निवासी सुरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ बुधवार को चित्रकूट जा रहे थे। भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र कुमार के 12 वर्षीय बेटे आराध्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुरेंद्र पाल (45) और उनकी पत्नी शशि (40), बेटी गौरी (6) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
