Kanpur: शुभम के परिजनों से मिले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पहलगाम कांड को बताया- हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार डालने की कोशिश
कानपुर, अमृत विचार। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि देश में हिंदू मुस्लिम के बीच दरार डालने के लिए ही आतंकियों ने पहलगाम कांड किया है। आतंकियों की गोली का शिकार हुए परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। आतंकवाद को जड़ से मिटाने का समय आ गया है।
पहलगाम में आतंकियों ने हाथीपुर निवासी शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए शुभम के आवास पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना से आहत है। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है। शुभम की शहादत बेकार नहीं जाएगी, आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। आतंकवाद को खत्म करने का समय आ गया है।
राज्यपाल से मीडिया ने सवाल किया कि कुछ पीड़ित कह रहे हैं कि धर्म पूछकर मारा और कुछ परिवार कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की कोई बात नहीं हुई। इसपर राज्यपाल ने कहा कि आतंकियों ने धर्म नहीं पूछा, ये ताज्जुब की बात है क्योंकि उनका उद्देश्य ही हिंदू मुसलमान के बीच दरार डालना था। राज्यपाल के साथ कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी भी रहे।
