पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन मई तक नहीं जाएगी गोरखपुर
मैलानी, अमृत विचार। पीलीभीत से गोरखपुर तक जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि पीलीभीत गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन तीन मई तक गोरखपुर की बजाय लखनऊ के गोमतीनगर तक होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर जंक्शन एवं गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण हो रहा है। इसके तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसलिए 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन पहले दो मई तक पीलीभीत से गोमतीनगर तक और 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का संचालन तीन मई तक गोमतीनगर से पीलीभीत तक होना निर्धारित था।मगर, निर्धारित समय पर काम पूरा न होने पर 15010 तीन मई तक और 15009 का संचालन चार मई तक गोमती नगर तक चलेगी।
