दुबई टू देवरिया पंहुचा मंकी पाक्स, संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप, घर पर किया गया आइसोलेट
देवरिया, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंकी पाक्स का सम्भावित मरीज मिलने पर मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने बेहतर उपचार तथा जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डा. अनिल कुमार गुप्ता ने गुरूवार को न्यूज़ एजेंसी को बताया कि जिले के भाटपार रानी क्षेत्र के ग्राम पचरूखिया निवासी ज्ञान रतन 26 अप्रैल को दुबई से लौटा था। उसकी तबियत खराब होने पर उसे देवरिया मेडिकल कालेज लाया गया था।
डाक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच के बाद मंकी पाक्स बीमारी की आशंका जताते हुए उसे एक विशेष वार्ड में आइसोलेशन में रख कर इलाज शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि मंकी पाक्स के संदिग्ध मरीज को बेहतर जांच तथा उपचार के लिए बुधवार की शाम मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
मंकी पाक्स के सम्भावित मरीज के परिजनों हाउस आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। मंकी पाक्स की पुष्टि के लिए मरीज का सैंपल लखनऊ भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थित स्पष्ट होगी। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
