कानपुर में वाहन ने बाइक में मारी टक्कर: युवक की मौत, घटना से परिजन बदहवास
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा में भांजे की शादी में जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र निवासी हीरालाल का बड़ा बेटा भीम राव (37) भांजे विक्रम की शादी में शामिल होने बाइक से बर्रा जा रहा था। बर्रा आठ में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने 112 नंबर डायलकर घटना की सूचना पुलिस को दी।
बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी बर्रा नीरज ओझा ने बताया सीसीटीवी कैमरे देखकर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।
