गोरखपुर: एक ही घर में 3 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, बेटे के बाद मां और बहन ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला
On

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहां एक 18 वर्षीय युवक ने परिवारिक विवाद के बाद फंदा लागाकर जान दी। युवक को फंदे से लटका देख मां और बहन सदमे में आ गई और दोनों ने जहर खा लिया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटी की भी मौत हो गई। मां की हालात गंभार बताई जा रही है।
मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचडेहरी गांव की है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की शुरुआत तब हुई जब 18 वर्षीय मोहित ने मां की डांट से नाराज होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की हालत देख उसकी मां कौशल्या देवी और 14 वर्षीय बहन ने गहरी सदमे में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान बहन की भी मौत हो गई।
https://twitter.com/gorakhpurpolice/status/1917852859908923430