सीआईएससीई के रिजल्ट में परीक्षार्थियों के अंकों में काफी नजदीकियां, कानपुर के स्कूलों में रही हलचल, मेधावियों का हुआ सम्मान
कानपुर, अमृत विचार। सीआईएससीई के परीक्षा परिणाम में इस बार परीक्षार्थियों के अंकों में काफी नजदीकियां रहीं। यह समानता 95 फीसदी से अधिक अंक आने वाले परीक्षार्थियों के साथ अधिक रही। अंकों की इस नजदीकी से अभिभावक व शिक्षक दोनों ही बच्चों का अंक पत्र लेकर नंबर का मिलान करते रहे। प्रधानाचार्यों ने बताया कि कुल परीक्षा परिणामों में लगभग एक फीसदी बच्चों के समान आए हैं। इनमें सभी स्कूलों की बात की जाए तो 98 फीसदी से 99 फीसदी के बीच अंक लाने वाले बच्चे अधिक हैं।
सौ फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
डॉ वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी आईएससी शाखाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। डॉ अलक्षेन्द्र स्वरूप (सचिव) ने स्टाफ व छात्र-छात्राओं को बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ सुषमा मंडल, निर्मला जोसफ व पूर्णिमा दास ने रिजल्ट की जानकारी दी। डॉ वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कैन्ट का ह्यूमैनिटीज वर्ग में कृतिका बगारिया 98.25 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान पर रहीं, मरियम दानिश कमाल 95.5 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान व अद्वितीया सिंह 95 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान वर्ग में श्रेष्ठ अरोरा 97.5 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान पर रहे, तनमय शुक्ला 96.5 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान व दिव्यांशु तिवारी 95.75 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में कृष गुप्ता 97.75 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान पर रहे, मिष्ठी गुप्ता 97.5 पाकर द्वितीय स्थान एवं दक्ष सक्सेना 95 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रहे। डॉ वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स में विज्ञान वर्ग में फातिमा जेहरा 96.5 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही, सैयद हसान हैदर 96 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान व तन्मय यादव 94 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे।
वाणिज्य वर्ग में अभिनव रस्तोगी 92.5 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे. अंतरा आनंद दीक्षित 83.5 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान व सारा शाहिद 83.25 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही। डॉ वीरेन्द्र स्वरुप पब्लिक स्कूल, गोविन्द नगर विज्ञान वर्ग में सौम्या चौधरी 97.75 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही, अवंतिका सिंह 97.25 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान व श्रेया पार्टी 95.75 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में अंशिका मनचंदा 87.75 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे, तनीशा खिलवानी 86.25 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान व अमन मिश्रा 85.75 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। ह्मैनिटीज़ वर्ग में आफरीन वार्सीया 95.5 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही, अंजलि सरोज 91.75 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान व अविरल 91.5 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे।
सौ फीसदी रहा परीक्षाफल
डॉ. बृज किशोरी दुबे मेमोरियल विद्यालय ने इस वर्ष आईसीएसई और आईएससी की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परिणाम में आईसीएसई में अनिलेश झा 99 फीसदी, आईसीएसई में अनिलेश झा 99 फीसदी, स्कंदिनी पाण्डेय 98 फीसदी, अनय वर्मा 98 फीसदी, श्रीश चंद्र शुक्ला 95 फीसदी, शुभ पटेल 95 फीसदी, पृथ्वी सिंह चौहान 95 फीसदी व अन्य १५ से अधिक छात्रों ने भी 90 फीसदी अंक हासिल किए। विद्यालय की प्रचार्या अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार भी विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
मेधावियों का हुआ सम्मान
आईसीएसई व आईएससी परीक्षा परिणाम में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के छात्र छात्राओं ने सौ फीसदी परीक्षा परिणाम आया है। स्कूल की प्रिंसपल ज्योति दास ने बताया कि परीक्षा परिणा में छात्राओं ने अधिक अंक हासिल किए। यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ इंद्र मोहन रोहतगी , सचिव रोचक रोहतगी ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
सौ फीसदी परीक्षा परिणाम
कैम्ब्रिज हाईस्कूल सिविल लाइन्स के छात्रों का आईएससी में मोमिन ज़फर ने 92 फीसदी अंक हासिल किए। आमना सिद्दीकी ने 91 फीसदी अंक हासिल किए। उधर मुशाहिब रज़ा ने 91 फीसदी अंक हासिल किए। नमरा फातिमा ने 90 फीसदी व मैत्रेयी शुक्ला ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए। आईसीएसई में शाद मुर्शरफ ने 90 फीसदी व तहरीमा फातिमा ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए। सामिया आरिफ ने 90 फीसदी से परीक्षा पास की। प्रधानाचार्या रुचि कोहली एवं निदेशिका नीलम मल्होत्रा ने बताया कि विद्यालय के स्कूल का सौ फीसदी परीक्षा परिणाम रहा।
श्रेया तिवारी के 98.3 प्रतिशत अंक
स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल के छात्रों में सीआईएससीई द्वारा घोषित 10वीं वा 12वी के बोर्ड परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन किया। बारहवीं के विज्ञान वर्ग में श्रेया तिवारी 98.3 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा रहीं। वहीं पुनीत धनकानी 97.8 प्रतिशत अंक पाकर वाणिज्य वर्ग के सर्वश्रेष्ठ छात्र रहे। कला वर्ग में वैदिक मल्होत्रा 98 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। दसर्वी के विज्ञान वर्ग में ख्याति सिंह सेंगर, प्राप्ति अरोरा व अपूर्वा कुशवाहा 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रायें रहीं। वहीं याशिका पेशवानी 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य वर्ग के शीर्ष पर रहीं । विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेरणा मुसद्दी ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।
यूपी किराना का अच्छा रिजल्ट
यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा। आईसीएसई अग्रता सिंह ने 98.8 फीसदी अंक हासिल किए। इसी तरह संपदा शुक्ला व अथर्व त्रिपाठी ने 97.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। उधर आईएससी में आयुष अग्रवाल ने 98.50 फीसदी व निदा मुख्तार ने 96.75 फीसदी अंक प्राप्त किए।
एसजे एजूकेशन सेंटर के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन
एसजे एजूकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं ने आईसीएसई और आईएससी बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में 15 बच्चों के 95 फीसदी अंकों से अधिक लाये। जिसमें दीपिका तिवारी, युवराज सिंह, शौर्य शुक्ला, आयुषी पांडे, हिमांशु, शानवी वर्मा, रिद्धि कुशवाहा, रुद्र मिरा, शोभन शुक्ला रहींर, वहीं, 12वीं आईएससी परीक्षा में कार्तिकेय सिंह, तनिष्क पटेल, अनुष्का गोयल, समर्थ बाजपेयी, मो. अनस, जिशान, कुणाल सिंह, अनुभव सचान, प्रथम पांडे, अभिनव द्विवेदी, श्रेया सिंह, अनुराग यादव, प्रख्यात सिंह, अखिल पटेल, अंजलि शुक्ला ने अच्छे अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया।
कात्यायन स्कूल के छात्रों ने बढ़ाया मान
कात्यायन स्कूल के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। 12वीं में अंशिका दीक्षित ने 97.5 प्रतिशत अंक, आशीष वर्मा में 94 प्रतिशत, छवि शर्मा ने 92.75 अंक प्राप्त किये। इसी तरह 10वीं में अमन सोनी ने 95.8 प्रतिशत, आरुषी निशाद प तनवी शर्मा ने 94 व शौर्य ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया। डॉयरेक्टर डॉ. विवेक श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य लिपिका मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
