शाहजहांपुर: 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया धरना-प्रदर्शन, बोले-मांगें करनी होगी पूरी
-खिरनीबाग रामलीला मैदान धरने पर बैठे शिक्षक, बोले मांगें करनी होगी पूरी -कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय के सामने रामलीला मैदान में धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक भारी संख्या में खिरनी बाग रामलीला मैदान में पूर्वान्ह 11 बजे से इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। यहां पर शिक्षकों ने वैकल्पिक मंच तैयार कर उसके सामने कुर्सी डाल कर धरने पर बैठ गए।
इस दौरान संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने सदैव न्यायोचित मांगों को लेकर आन्दोलन किए, जिस कारण अंत में विजय शिक्षकों की ही होती है लेकिन काफी समय से शासन की ओर से शिक्षकों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो कि निराशाजनक स्थिति है।
पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, शिक्षकों का गृह जनपद में स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को मुक्ति सहित सभी प्रमुख और न्यायोचित मांगे हैं, जो कि अतिशीघ्र पूर्ण होनी चाहिए। अन्यथा संघ विवश होकर अगले आन्दोलन की घोषणा करेगा।
जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि शिक्षकों की एकता और एकजुटता के कारण ही शासन को मांगे माननी पड़ी हैं लेकिन वर्तमान में अपने संगठन के प्रति ही शिक्षक उदासीन होता जा रहा है, यह शिक्षकों के उज्जवल भविष्य के लिए उचित नहीं है।
जिला मंत्री देवेश वाजपेयी ने संचालन करते हुए कहा कि संघ या पदाधिकारी की शक्ति शिक्षकों की एकजुटता और संघ के प्रति समर्पण में ही निहित है। दोपहर करीब 2:30 बजे रामलीला मैदान में धरना स्थल से सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मांग पत्र देने के लिए कलेक्ट्रेट के लिए चल दिए।
शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को दिया। इसके बाद सभी शिक्षकों ने राष्ट्रीय गान और फिर आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में बर्बरता पूर्वक मारे गए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रख कर आंदोलन का समापन किया।
धरना स्थल पर शिक्षकों को सम्बोधित करने वालों में संघ की प्रांतीय संगठन मंत्री अर्चना तिवारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, नवेन्दु मिश्रा, डॉ. विनय गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अरुण भदौरिया, अभिनय मिश्रा, क़ौमी उर्दू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद, राकेश रोशन, शिवकिशोर मिश्रा, अरविंद सिंह चौहान, आदेश सिंह, आनंद गंगवार, राजकुमार सिंह, विकास मिश्रा, अवनीश यादव, आलोक अवस्थी, परवेज आलम,अशोक कुमार, उमेश सक्सेना, अरविंद त्रिपाठी, दाताराम, सौरभ अवस्थी, अरविंद गौतम, शुभम् शुक्ला, उमेश राजपूत, कवित मिश्रा, सचिन अवस्थी, हरिशरण तिवारी, धर्मवीर सिंह, अनीता रानी, गीता शुक्ला, सीमा सिंह, शैली चौधरी, बबिता श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक थे।
ये भी पढ़े : शाहजहांपुर: प्रेमी की शादी रुकवा दो नहीं तो दूंगी जान...पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हंगामा
