शाहजहांपुर: प्रेमी की शादी रुकवा दो नहीं तो दूंगी जान...पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हंगामा
प्रेमी की शादी रुकवाने, रिपोर्ट दर्ज की मांग, पार्षद ने उसे नीचे उतारा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में एक महिला प्रेमी की शादी रुकवाने और प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गयी और कूदने की धमकी देने लगी। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानी। पार्षद ने महिला को समझाया और टंकी से उतारकर नीचे ले आया। महिला ने करीब डेढ़ घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़ी रही।
चौक कोतवाली के एक मोहल्ले की महिला बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे राजघाट पुलिस चौकी के पास पहुंची। चौकी के सामने स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और ऊपर पहुंचकर चिल्लाकर कहने लगी की, कूदकर जान दे दूंगी। महिला को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। टंकी के आस-पास मकान की छतों पर लोग एकत्रित हो गए। राजघाट पुलिस चौकी की सूचना पर सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक और महिला थाना प्रभारी टंकी के पास पहुंच गए। दोनों निरीक्षकों ने महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानीं। महिला ने टंकी से चिल्लाकर कहा कि एक युवक से उसके अवैध संबंध हो गए। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था और कई साल से शारीरिक संबंध बनाए थे।
आरोप है कि आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ उसका शोषण कराया था। उसके प्रेमी की शादी होने जा रही है। पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी प्रेमी के खिलाफ पुलिस अधिकारियों और थाना पर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। महिला भी शादी शुदा है और उसके तीन बच्चे है। कुछ देर बाद पार्षद पानी टंकी की सीढ़ी पर चढ़े और महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया। वह महिला को उताकर नीचे लाए। पुलिस ने महिला को उसके घर भेज दिया। चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला बेहोश हो गयी
महिला को पानी की टंकी से नीचे उतारकर लाया गया। नीचे आने पर महिला सिपाही उसे लेकर टंकी के पास से चली। महिला चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी प्रेमी की शादी रुकवाई जाए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इस दौरान वह बेहोश हो गई। महिला सिपाहियों ने उसके मुंह पर पानी छींटे मारने के बाद पानी पिलाया। महिला कर्मचारी उसे वाहन पर बैठाकर ले गयी। इस दौरान गर्रा पुल के पास जाम लग गया थ।
