रायबरेली: पैदल जा रही युवती को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद, परिजनों और ग्रामीणों ने हाइवे जमकर किया हंगामा
रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रही युवती को रौंद दिया। युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगभग आधे घण्टे तक हाईवे को चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने सीओ सिटी अमित सिंह, शहर कोतवाल राजेश सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिकमऊ चौराहे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रही मुस्कान (23) निवासी मलिकमऊ को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नाराज परिजनों ने शव को रखकर लगभग आधे घण्टे तक चक्का जाम कर दिया। सबसे अहम बात यह रही इतनी बड़ी घटना होने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष लगभग काफी देर बाद पहुंचे। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया।
सूचना मिलने पर सीओ सिटी अमित सिंह, सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार,शहर कोतवाल राजेश सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ेः दिल्लीः नजफगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, मकान ढहने से तीन बच्चों समेत महिला की मौत, एक घायल
