Maharajganj: महराजगंज में ट्रैक्टर-कार की भिड़ंत, दो की मौत, पांच घायल
महराजगंज। उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली और कार की भिड़ंत में कार चालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने शु्क्रवार को बताया कि गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के कैथवलिया से बीती रात सात बाराती महराजगंज जिले के कोतवाली थाना के पड़री गांव में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे कि श्यामदेउरवा थाना के बसहिया खुर्द के पास कार अनियंत्रित होकर गोबर लदी ट्रैक्ट्रर-ट्राली में जाकर भिड़ गई।
टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक और एक अन्य यात्री कार में फंस गए। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। कुछ घायलों को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चालक कार में ही फंसा रहा। आनन-फानन में गैस कटर मंगवाकर दरवाजा काटकर उसे बाहर निकाला गया। सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जहां पिपराइच थाना के जंगल अहमद अलीशाह तुरा बाजार निवासी चालक अलीम खां तथा गोबरी कन्नौजिया को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। कैथवलिया निवासी अभिजीत, अंकित, बिंद, हृदेश और मनोहर घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।
यह भी पढ़ेः दिल्लीः नजफगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, मकान ढहने से तीन बच्चों समेत महिला की मौत, एक घायल
