Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और नवजात बेटे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और उनके दो माह के बेटे की मौत हो गई तथा कार चालक घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिशुनपुर गांव के करीब, तेज गति से जा रही एक कार से टकराकर मोटरसाइकिल सवार सुनील लकड़ा (35), उनकी पत्नी असमति बाई (30) और उनके दो माह के बेटे बाबू की मृत्यु हो गई। 

अधिकारियों ने बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेटला गांव के निवासी सुनील मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने परिवार के साथ इलाज के लिए अंबिकापुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब सुनील सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर बिशुनपुर गांव के करीब पहुंचे तभी तेज गति से जा रही एक कार से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। 

अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में असमति और बाबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा सुनील गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार चालक संतोष पैकरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने शवों और घायलों को अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कार चालक का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

संबंधित समाचार