बाराबंकी: दुल्हन की मेहंदी भी न सूखी कि उजड़ गया सुहाग, शादी के तीसरे दिन हाईटेंशन तार से चिपका मिला दूल्हा
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। शुक्रवार सुबह फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव का मंजर सबको दहला गया। शादी के तीसरे दिन दूल्हा गांव के बाहर हाईटेंशन लाइन के तार से चिपका मिला। हादसा कब और कैसे हुआ यह कोई नहीं जानता लेकिन नई नवेली दुल्हन की मांग उजड़ गई, घटना सुनकर बेसुध नवविवाहिता के चीत्कार ने सबको द्रवित कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीण भी हैरान हैं।
बता दें कि फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंजरिया के रहने वाले अंकित 22 पुत्र राजितरात की शादी 30 अप्रैल को रामनगर थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव की सुधा पुत्री रामनरेश के साथ हुई थी। एक मई को वह अपनी दुल्हन को विदा कराकर बड़े अरमानों से घर लाया था लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिख रखा था। गुरुवार की रात रहस्यमय हालात में अंकित लापता हो गया।
परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। अगली सुबह सामने आए दृश्य ने सबको झकझोर कर रख दिया। गांव के बाहर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर अंकित का शव तार से चिपका मिला। लाइन के चपेट में आने से उसकी मौत हो चुकी थी। खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की सहायता से लाइन कटवाकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक अंकित के चाचा रामविलास ने बताया कि गुरुवार की शाम 6 बजे तक वह घर पर था, फिर अचानक कहीं चला गया। लगा, आंगन में सो गया होगा, लेकिन रात भर ढूंढने के बाद भी कोई खबर नहीं मिली। फिलहाल फतेहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या, दुर्घटना या कोई अन्य कारण हर पहलू पर जांच की जा रही है।
एक दिन का साथ, दूसरे दिन जुदाई
पति के साथ घटी घटना की खबर जब सुधा को मिली तो वह सन्न रह गई। सहसा विश्वास नहीं हुआ कि एक दिन पूर्व जिसके साथ बैठकर ससुराल आई उसी की अर्थी उसके सामने होगी। हाथों की मेहंदी भी अभी सूखी नहीं थी और माथे का सिंदूर उजड़ गया। गांव की महिलाएं सुधा की दशा देखकर अपने आंसू रोक नहीं सकीं। हर जुबां पर बस एक ही बात थी किस्मत कभी-कभी कितनी बेरहम हो जाती है।
