बदायूं: दंगा को लेकर तैयार किए गए पुलिसकर्मी, एसएसपी ने किया मुआयना
बदायूं, अमृत विचार: दंगा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को तैयार किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया। एक ओर आंदोलनकारी की भूमिका में कुछ पुलिसकर्मी थे तो दूसरी ओर दंगा नियंत्रण की तैयारी करते हुए अन्य पुलिसकर्मी।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को शस्त्रों की जानकारी दी गई। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने परेड की सलामी ली और रिहर्सल का निरीक्षण किया। परेड का संचालन सीओ उझानी शक्ति सिंह ने किया।
पुलिस परेड ग्राउंड में सबसे पहले पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए दौड़ कराई गई। पुलिसकर्मियों ने टोलीवार टर्न आउट चेक करते हुए ड्रिल की। आकस्मिक परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और समाज में सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया।
पुलिस अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठीचार्ज, आंसू गैस, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि के प्रयोग की जानकारी दी गई और बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
दंगाइयों से निपटने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। सभी थाना प्रभारियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों और शस्त्रों के संचालन का अभ्यास कराया गया। ड्रिल के दौरान दंगा की स्थिति में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का प्रदर्शन करके दिखाया गया। ड्रिल के बाद उसमें पाई गई खामियों पर फीडबैक लिया गया।
एसएसपी ने पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गार्ड रूम, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय, पुलिस कैंटीन, गैस एजेंसी, आरओ प्लांट, पुलिस कंट्रोल रूम, चक्की, भोजनालय, बैरक आदि का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात डॉ. केके सरोज, सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय, सीओ उझानी शक्ति सिंह, सीओ दातागंज केके तिवारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराजा यादव, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: जिला अस्पताल में बंधक बनाकर कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
