पीलीभीत: तेज रफ्तार कार ने ली दो जिंदगियां, मां और मासूम बेटा घायल
पीलीभीत, अमृत विचार: हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार लगातार हादसों का कारण बन रही है। पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार साले-बहनोई की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार महिला और उसका मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के बरार्मऊ गांव निवासी विनोद कुमार (25) पुत्र रामकुमार खेती करते थे। गुरुवार को वह अपनी पत्नी राखी (22) और एक वर्षीय पुत्र अनमोल के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नवादा करैइया खुंडारा गए थे। शुक्रवार दोपहर बाद वह परिवार समेत बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ उनका साला सुनील कुमार (20) पुत्र कन्हैयालाल, निवासी ग्राम दियोरनिया, थाना अमरिया भी था।
जब वे पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मचवाखेड़ा और ज्योराह कल्यानपुर गांव के बीच पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए, जबकि कार चालक को पकड़ लिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी बरखेड़ा भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने विनोद कुमार और उनके साले सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल राखी को सीएचसी में भर्ती किया गया है, जबकि बालक अनमोल की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: फाइनेंस कंपनी मैनेजर ने स्टाफ और दलालों संग मिल कर की 31.24 लाख की धोखाधड़ी...FIR
