पीलीभीत: फाइनेंस कंपनी मैनेजर ने स्टाफ और दलालों संग मिल कर की 31.24 लाख की धोखाधड़ी...FIR  

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत अन्य स्टाफ ने दलालों की मिलीभगत से 31.24 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीएआर बढ़ने पर जब ऑडिट कराया गया तो पोल खुलकर सामने आ गई। एसपी के निर्देश पर न्यूरिया पुलिस ने कंपनी के रीजनल मैनेजर की ओर से शाखा प्रबंधक, असिस्टेंट मैनेजर, फील्ड ऑफिसर समेत 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। 

आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लवकुश शर्मा ने न्यूरिया थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह सीतसपुर क्षेत्र में रीजनल मैजेनर हैं। कंपनी की एक सक्रिय शाखा कस्बा मझोला में है। कंपनी जरुरतमंदों को सूक्ष्य ऋध और गोल्ड लोन देती है। फरवरी 2025 के अंत में उनके द्वारा ऑडिट टीम को सूचना दी गई कि मझोला शाखा में लोन की वसूली न होने में असमान्य वृद्धि (पीएआर) हुई है। इस पर ऑडिट मैनेजर आशीष कुमार ने विशेष ऑडिट किया। जिसमें सामने आया कि मझोला शाखा में दलाल के माध्यम से लोन का वितरण हो रहा था। 

इसी के चलते पीएआर बढ़ गया है। सदस्यों द्वारा लोन की किस्त समय पर नहीं भरी जा रही है। ऑडिट टीम के वेरीफिकेशन में सामने आया कि कस्बा मझोला के ब्रांच मैनेजर पिंटू कुमार ने दलालों से डील कर रखी है कि प्रत्यक सदस्य से पांच हजार मिलने पर वह चालीस हजार रुपये का ऋण देगा। 40 हजार के लोन के वितरण के बाद में 21 हजार रुपये सदस्य को मिलेंगे, दो हजार रुपये एजेंट और 17 हजार रुपये ब्रांच मेनेजर समेत अन्य स्टाफ में बंटेंगे। इस दौरान कुल 81 क्लाइंट को जोड़ा गया और 3752405 रुपये की धोखाधड़ी की गई। 

महज 628171 रुपये रिकवर किए गए और 3124234 रुपये का गबन कर लिया। कई एजेंट द्वारा ऑनलाइन लेनदेन के स्क्रीन शॉट भी साझा किए गए। ये भी पता चला कि ग्राहक कंपी के साथ इन लेनदेन में अनभिज्ञ हैं। न्यूरिया पुलिस ने मामले में अहमदपुर (शामली ) के निवासी ब्रांच मैनेजर पिंटू कुमार, हरिद्वार (उत्तराखंड) के हबीबपुर कुड़ी रायसी निवासी असिस्टेंट मैनेजर साहिल अली,

बिलासपुर (बीसलपुर) के निवासी फील्ड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, सुभाषनगर (बरेली) के निवासी विकास कडेरिया, करखिला मरेली (सीतापुर) के निवासी विशाल कुमार सिंह, न्यूरिया के निवासी दलाल विनोद कुमार, अक्षय, लेशू उर्फ कुंवरसेन, कालीचरण, राजेश और रामपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हाई अलर्ट के बीच महिला से छेड़छाड़, पुलिस दावों की खुली पोल

संबंधित समाचार