बाराबंकी : हेडमास्टर की अभद्रता के खिलाफ एकजुट हुआ स्कूल
बीईओ से शपथ पत्र पर की गई शिकायत
बाराबंकी : तहसील मुख्यालय के निकट स्थित रनापुर प्राथमिक विद्यालय में घमासान मचा हुआ है। महिला हेडमास्टर पर अध्यापन कार्य में रत शिक्षकों से अभद्र व्यवहार की बीईओ से लिखित शिकायत की गई है। शिकायत में एक एक बिंदु का जिक्र करते हुए कार्रवाई की मांग भी की गई है।
रनापुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत दिव्यांग शिक्षिका दिव्या शुक्ला ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर निरुपमा मिश्रा उन्हें अपमानजनक शब्दों में लूला-लंगड़ा कहकर बुलाती हैं और उनकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाया जा रहा। सहायक अध्यापिका मीनाक्षी नारद ने भी निजी जीवन पर टिप्पणी करने और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए। सहायक अध्यापक राघवेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्हें बार-बार बेवजह अपमानित किया जाता है। वहीं शिक्षा मित्र किरन सिंह, सुमन पाल और प्रियंका ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर निरंतर अमर्यादित टिप्पणियां करती हैं।
शिक्षा मित्र सुमन पाल ने यहां तक कहा कि हेडमास्टर ने एक बार उन पर हाथ भी उठा दिया। पीड़ित स्टाफ का कहना है कि उन्होंने पहले भी बीईओ से मौखिक रूप में शिकायत की थी, जिसके बाद हेडमास्टर को समझाया गया, परंतु उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। मजबूर होकर अब लिखित शिकायत की गई है, ताकि उचित कार्रवाई हो सके। यह भी कहा कि अपने व्यवहार के चलते हेडमास्टर निरुपमा मिश्रा को पूर्व में निलंबित भी किया जा चुका है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि शिकायत मिलते ही उन्होने विद्यालय जाकर जांच की और हेडमास्टर निरुपमा मिश्रा से उनका पक्ष मांगा गया है। उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ : दवाओं की उपलब्धता न बता पाने फार्मासिस्ट निलंबित,अधीक्षक को फटकार
