International Yoga Day : Lucknow University के योग उत्सव में शामिल होंगें कई राज्यों के योग विशेषज्ञ, आयुष मंत्रालय से मिली हरी झंडी
लखनऊ, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ विश्वविद्यालय के योग और अल्टनेटिव मेडिसिन विभाग योग उत्सव का आयोजन करेगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने विश्वविद्यालय को योग उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी है।
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के क्रम में 29 मई को योग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संकाय के कोआर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि यह आयोजन विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के क्रीड़ा स्थल पर होगा।
कार्यक्रम के दौरान सुबह 6.30 बजे योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग विशेषज्ञों के द्वारा कराया जाएगा। इसमें हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान राज्य के योग विशेषज्ञों द्वारा योग एवं स्वास्थ्य, योग एवं विश्व शांति, योग एवं चरित्र निर्माण इत्यादि विषयों पर व्याख्यान होगा।
इसी दिन उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मोटापा, तनाव, अनिद्रा, जोड़ों के दर्द इत्यादि आधुनिक जीवन शैली जनित रोगों के उपचार एवं प्रबंधन हेतु निशुल्क योग शिविर का भी आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय का योग और अल्टरनेटिव मेडिसिन विभाग आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न बीमारियों का योग के माध्यम से उपचार पर शोध और कार्यक्रम लगातार करता रहा है।
ये भी पढ़े : मां बाराही देवी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण के लिए दिए 68 लाख
