मां बाराही देवी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण के लिए दिए 68 लाख  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। अटेर गांव स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायिका जय देवी कौशल ने पूजन अर्चन किया।

सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर का 68 लाख 24 हजार रुपए से जीर्णोद्धार किया जाना है। मुख्य अतिथि कौशल किशोर व क्षेत्रीय विधायिका जय देवी कौशल सहित अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधानपूर्वक नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन किया। 

भूमि पूजन के पश्चात कौशल किशोर ने मंदिर प्रांगण में लगी चौपाल में भी पहुंचे। जहां वह ग्रामीणों के सामने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को रखा और सरकार की योजनाओं का बखान किया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित भाजपाई व ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: UP : 2 हजार से ज्यादा बिजली कर्मियों का वेतन रुका, Facial Attendance का पालन न करने पर कार्रवाई

संबंधित समाचार