ऑनलाइन व्यापार से सामाजिक व्यवस्था को खतरा: कानपुर में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने व्यक्त किए विचार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ऑनलाइन कारोबार देश के व्यापार को ही चौपट नहीं कर रहा, बल्कि इससे सामाजिक व्यवस्था भी बिगड़ रही है। इससे मुकाबला करने के लिए उपाय किए जाने की जरूरत है। समाज को भी इस ओर आगे आकर ईकॉमर्स से दूरी बनानी होगी। 

यह विचार स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने व्यक्त किए। वे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के निवास पर मंडल के पदाधिकारियों के साथ संवाद कर रहे थे। ऑनलाइन कारोबार से प्रभावित हो रहे व्यापार, ऑनलाइन मार्केटिंग से छिन्न-भिन्न हो रही सामाजिक व्यवस्था एवं स्वदेशी अपनाओ जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान कश्मीरी लाल ने कहा कि देश के वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने अपनी पुस्तक में श्याम बिहारी मिश्र का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री के सवाल पर श्याम बिहारी ने सांसद होने के बाद भी राजनीति के बजाय व्यापार को वरीयता देने वाला जवाब दिया था, जिसे प्रधानमंत्री ने भी पसंद किया था। 

चर्चा में उन्होंने कहा कि बाजार में मंदिर, मस्जिद, बारातशाला का निर्माण, प्याऊं आदि जो कुछ लगता है, सरकार से ज्यादा व्यापारी निर्माण करता है। ऑनलाइन विदेशी कंपनियों ने भारतीय सामाजिक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न किया है। छोटे दुकानदार, रेहड़ी पटरी दुकानदार लोगों को उधार माल भी देता है। ई-कॉमर्स कंपनियों को प्लेटफार्म के नाते छूट मिली थी, प्रोडक्ट के नाते नहीं। वर्तमान समय में ई-कॉमर्स को बिल्कुल तो खत्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन इन पर रोकथाम जरूरी है। 

जनजागरण अभियान चलेगा

चर्चा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि व्यापार मंडल एवं स्वदेशी जागरण मंच संयुक्त रूप से पूरे उत्तर प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाएगा। इस अभियान में ऑनलाइन विदेशी कंपनियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने ऑनलाइन विदेशी कंपनियों के खिलाफ रेगुलेटिंग एक्ट बनाने की बात कही। व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम कश्मीरी लाल को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। चर्चा में मुख्य रूप से हरिभाऊ खांडेकर, सुनील बजाज, राजेंद्र शुक्ला, संत मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, विजय पंडित, रामेश्वर लाला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: टैरिफ वॉर के बीच निर्यात ऑर्डर का बड़ा मौका, ट्रेड शो से 200 करोड़ के कारोबार की आस; 12 श्रेणियों में लगेगी उत्पादों की प्रदर्शनी

 

संबंधित समाचार